THE NEWS WARRIOR
11/05/2022
पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
झंडे और वॉल राइटिंग करने के बाद उन्होंने बनाया था वीडियो भी
धर्मशाला:-
शिमला विधानसभा के गेट पर खालिस्तान झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज सुबह साढ़े 8 बजे एक आरोपी को पकड़ा हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम हरबीर सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह और उम्र 30 साल है। आरोपी लुधियाना जिले के मोरिंडा के रुपनगर में शुगर मील के पास वार्ड नंबर एक का रहने वाला है।
इसके अलावा पुलिस ने आज सुबह हिमाचल प्रदेश रोपड़ के चमकपुर जिले में परमजीत सिंह के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पहली गिरफ्तारी एसआईटी इंचार्ज आईपीएस विमुक्त रंजन की निगरानी में की गई है।
कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंदा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है। मोरिंडा में पकड़ा गया व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से हिमाचल आया था और धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में रात को रुका था। उसके बाद यह होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को झंडे और वॉल राइटिंग करने के बाद उन्होंने वीडियो भी बनाया।
यह भी पढ़े:-
ऊना में संदिग्ध विस्फोट, एक युवक घायल
हिमाचल में सम्पर्क
एसआईटी ने इस केस को लगभग क्रैक कर लिया है। टीम के अनुसार अन्य गिरफ्तारियां भी बहुत जल्द होने के आसार हैं। पंजाब से झंडा लगाने के लिए ज्यादा लोग नहीं आए थे। एसआईटी अब जांच इस बिंदु पर कर रही है कि हिमाचल में कितने लोगों के संपर्क में थे और किससे इनको मदद मिली? मोरिंडा से गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में यह भी पता चला है कि काफी दिनों से यह इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और इसे लेकर कोशिशें पहले भी की गई थी।
शनिवार देर रात लगाए गए थे खालिस्तानी के झंडे
शिमला स्थित हिमाचल विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने का मामला सामने आया था। यह मामला शनिवार देर रात का है। सुबह होते ही जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं, प्रदेश अलर्ट जारी किया गया।