परौर: 26 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, प्रदेश की नामी कंपनियां लेंगी साक्षात्‍कार

The News Warrior

THE NEWS WARRIOR
12 /04 /2022

रोजगार चाहिए तो 26 अप्रैल को आएं परौर

रोजगार प्राप्त करने के लिए जिला कांगड़ा के युवा पहुंचे परौर मेला मैदान में 

प्रदेश की नामी कंपनियां विभिन्न ट्रेडों के लिए देंगी रोजगार 

मेला कोरोना काल के दो साल के बाद किया जा रहा आयोजित 

कांगड़ा:-

रोजगार चाहिए तो 26 अप्रैल को परौर आएं। जी हां यहां बात हो रही है बेरोजगारों को रोजगार देने की। यह रोजगार, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। रोजगार प्राप्त करने के लिए जिला कांगड़ा के युवा परौर मेला मैदान में पहुंच सकते हैं। यहां पर प्रदेश की नामी कंपनियां विभिन्न ट्रेडों के लिए रोजगार देंगी। ओपन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला कोरोना काल के दो साल के बाद आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले यह रोजगार मेला सुलह विधानसभा क्षेत्र के सुलह में आयोजित हो चुका है। अबकि बार यह आयोजन परौर में हो रहा है। जिसमें पांच सौ युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है।

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 26 अप्रैल को परौर में किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी युवा जो पात्र हो वह रोजगार के लिए 26 अप्रैल को परौर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि सोलन, ऊना, पांवटा साहिब, कालाअंब की निजी कंपनियों को साक्षात्कार बारे रोजगार कार्यालय के निदेशक की ओर से पत्र लिखा गया है। अब कंपनियां 26 अप्रैल को यहां परौर में रोजगार मेले के लिए आ रही है।

बताया कि किस किस ट्रेड में यह साक्षात्कर होंगे इसके लेकर युवाओं तक जानकारी पहुंचाने के लिए पंफलेंट भी छापे जा रहे हैं और जिला की तमाम उपरोजगार कार्यालयों के माध्यम से भी युवाओं को सूचित किया जा रहा है। दो तीन दिन में कंपनियों की ओर से ट्रेडों की सूचना दी जाएगी कि किस ट्रेड में कितना रोजगार देंगे। उसके बाद सूची सार्वजनिक की जाएगी। रोजगार मेले के लिए स्थान व तिथि व समय तय कर दिया या है। 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे रोजगार मेला शुरू हो जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के सहयोग से यह मेला आयोजित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

घुमारवीं: वर्करों का जोश, मिशन रिपीट की गवाही- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

THE NEWS WARRIOR 12/04/2022 घुमारवीं में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखकर गदगद हुए नड्डा घुमारवीं में वर्करों का उत्साह व आंखों की चमक, प्रदेश में भाजपा सरकार की मिशन रिपीट की दे रही है गवाही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: प्रदेश के विकास को भाजपा जरूरी, प्रदेश सरकार को दी […]

You May Like


©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd