0
0
Read Time:1 Minute, 26 Second
बिलासपुर – चेतना संस्था एवं जिला कल्याण विभाग बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन विजयपुर में किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त महोदय श्री पंकज राय जी, विशिष्ट अतिथि दिव्यांग श्री जगदीश सिंह जी व जिला कल्याण अधिकारी श्रीमती उर्मिल पटियाल, अध्यक्ष चेतना संस्था श्री नंद प्रकाश बोहरा, सचिव श्रीमती नीना कौशल जी सहित समस्त कार्यकरिणी के सदस्य व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
जिसमें संस्था के दोनों विशेष शिक्षा केन्द्रो बिलासपुर व विजयपुर के सभी दिव्यांग बच्चों , अभिभावकों सहित लगभग 350 लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष शिक्षा केंद्रों के विशेष बच्चों सहित डिप्लोमा प्रशिक्षुओं व जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।