पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, पढ़िए क्या है मामला
यदि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपका भी बचत खाता है तो आपके लिए एक बुरी खबर है बैंक द्वारा बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज की दर में बदलाव किया गया है। अब आपको जमा रकम पर कम ब्याज मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को झटका देते हुए ₹1 लाख ] से कम के बचत खाते पर ब्याज दर घटाने का फैसला लिया है यदि आपका ₹1 लाख से कम का बचत खाता है तो उसपर ब्याज दर घटकर महज 2.80 फीस दी प्रतिवर्ष हो गया है। आपको बता दें कि यह नियम 1 दिसंबर 2021 से बचत खातों पर शुरू होगा। इससे पूर्व ब्याज दर सालाना 2.90 फ़ीसदी थी।
पीएनबी के मुताबिक अगले महीने 1 दिसंबर 2021 से बचत खातों में 1 लाख रुपए से कम राशि के खातों पर ब्याज दर 2.80 फ़ीसदी प्रतिवर्ष रहेगी। वहीं यदि 1 लाख रुपए या अधिक रुपए का बचत खाता है तो उस पर ब्याज दर 2.85 फ़ीसदी प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपने बचत खातों पर सालाना ब्याज दर घटा चुका है एसबीआई द्वारा भी ₹1 लाख तक के बचत खातों पर 2.70 किस दे सालाना ब्याज दिया जा रहा है।