स्कूलों में लौटेगी रौनक, शिक्षा विभाग ने जारी की एसओपी
शिमला – सोमवार को आयोजित हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक के बाद स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में 10 नवंबर से तीसरी कक्षा से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करने के आदेश दिए गए हैं वही 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की भी नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। आपको बता दें कि आठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं पूर्व की तरह सुचारु रुप से चलती रहेंगी।
स्कूल खोलने को लेकर उस मुख्य शिक्षा निर्देशक द्वारा सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को विद्यार्थियों की क्षमता और कमरों की संख्या के अनुसार माइक्रो प्लान बनाने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।
प्रदेश में 10 नवंबर से तीसरी से 7वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं और स्कूलों में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा SOP जारी कर दी गई है स्कूलों के कमरे की क्षमता के अनुसार 50 % विद्यार्थियों की एक कक्षा में बैठेंगे वहीं अन्य विद्यार्थियों की कक्षा दूसरे कमरे में लगाई जाएंगी। इसके साथ प्रार्थना सभा खेलकूद सहित अन्य एकत्र होने वाली गतिविधियों पर रोक रहेगी। वही लंच ब्रेक के लिए कक्षावार में अलग-अलग रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले निजी स्कूलों में भी अब वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही है ऐसे में निजी स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को लेकर जल्दी ही रणनीति बनाई जाएगी। इस पर लाखों अभिभावकों की नजर भी टिकी हुई है। स्कूल खुलने के बाद हिमाचल प्रदेश के निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण 1 दिन छोड़कर कक्षाएं चलाने का फैसला लिया गया है।