कमल फूल का सादर निमन्त्रण- रविंदर शर्मा

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 45 Second

THE  NEWS WARRIOR
10 /11 /2022

कमल फूल का सादर निमन्त्रण                         

हिमाचला देवभूमि के  प्रवुद्ध, भोले भाले

ईमानदार मतदातागंणजी चुनाव  महायज्ञ के इस लोकतंत्र में समर

कमल फूल निशान भाजपा का आपको है नमन

(2)

मुझे भी याद है पर तुम्हें भी याद होगा कि जन-2 भी

मेरे कृपालू परिश्रमी मतदाता जी ने हिम की राजनैतिक

चादर परआपने शुभाशीर्वाद से जब भी

भाजपा का निशान कमल फूल खिल-पाया तव-2

हिमाचल की इस देवधरा पर प्रदेश वासियों का मन चाहा विश्वस्त

विकास तब हो पाया।

(3)

ऐ मेरे बन्धुबर मतदाता जी आप भाँति -भाँति

जानते ही नहीं अपितु आप में है अटूट विश्वास निहित कि

मैं कमल फूल ईश के मन के मन सरोवर में

प्राकृतिक रुप में उगकर प्रकट होता है अपनी कोमल –

की सुन्दरता  से बिना भेदभाव आप सब के

मन में सदेव वसता भाता हूँ

(4)

मेरे आदरणीय

दूरदर्शी मतदाता जी मेरा विश्वास व आस

तुझ में है तेरा विश्वास व आस की कसक,

मुझ पलकों की छाँव में मुझ में है। इस आस की

किरण पर 12 नवंबर 2022 के दिन इस चुनावी महायज्ञ

समर की बेला  पर वन्धुवर हितेषी मतदाता जी

● आपने इस दिन आवश्य पोलिंग बूथ

पर पधारना है अपने कर कमलों से भाजपा का कमल-फूल निशान

पर शान से वटन दवा कर अपना मतदान ‘वोट’

करना करवाना है यह कमाल पर हित में

इस दिन आप सब ने ऐसा कर दिखलाना

5

हिमाचल राजनीति सत्ता में अब की बार भी

भाजपा सरकार सत्ता में आयें, जयराम जी को फिर से.

मुख्य-मंत्री-बनाना है साथ में

यही भी याद रखना यह भी भूल न जाना

सन् 2024 में लोकसभा चुनाव में भी केन्द्र में

भाजपा सरकार सत्ता में लानी है

‘मोदी-मोदी’ जी को केन्द्र में फिर से प्रधानमंत्री

बनाना है। यह देश की जनता का  सपना व संकल्प हो पूरा

ऐसा करना व दुहराना है।

(6)

देश-प्रदेश की राजनैतिक में कमल  का फूल खिलता रहे

अब की बार भी कमल फूल खिलना  है

 

(7) मित्रावर मतदाता जी. आपको यह भी

पते की बात चलें कि बताते चल

हिमाचल में वसत्ता सुख हेतु कोई एक

राजनैतिक दल जनता को विकास सुविधाओं की  मुफ्त रेवड़ियाँ आवंटन से

घोसणाओ  से  लूभू-लुभाता है ‘के वायदों से लोभ कार्यों के.

मुफ्त की  रेवडियों का चलन- चलता रहा अगर

ऐसा  ही घोषणाओं का चंदा तो देश-प्रदेश की

प्रगति के मुख्य आधारसूचक श्रम शक्ति व आर्थिक शक्ति का चौपट होगा आर्थिक धन्धा ।

(8)

तब आर्थिक संकट के इस मुसीबत में

कोई देश न देगा आर्थिक सहायता का जब कंधा

क्योंकि देश-प्रदेश में व्याप्त है आर्थिक संकट फंदा

तब भूख सी-हिंसा-अराजकता

से पीडित व परेशान होगा? देश-प्रदेश का बंदा -बंदा

सत्ता सुख भोगी देश-प्रदेश के नेता-नेता

कमल फूल व खिलाना है। इस लोकतंत्र में

देश में भी कल लंकादेश जैसे

हालात न पनपें

सावधान अब रहना है. मुफत रेविडियो बाँटने

• वाले राजनैतिक दल सत्ता में न आ सकें, इन्हें

वोट न डालकर मतदान कर, का.

में पुण्य कार्य, चुनाव मे

कर दिखलाना है क्योंकि

देश हित है सर्वोपरि- विकास -सुविधाओं का मुफ़्त रेवड़ियाँ आवंटन न स्वघोषणाओं से

श्री रविंदर शर्मा
सेवानिवृत्त शिक्षक,
ग्राम निचला दनोह,
जिला बिलासपुर (हि.प्र.)

 

 

 

यह भी पढ़े:

विधानसभा चुनाव:सिंगापुर में होटल से पकड़ी 12 बोतल शराब, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोलन: 60 बोतल बीयर पकड़ी परवाणू में, दिल्ली-हरियाणा से लाया जा रहा था नशा

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 10 /11 /2022 कार से दिल्ली सेल की 4 पासपोर्ट स्कॉच विस्की व हरियाणा सेल की 12 बोतल वडवाइजर बीयर बरामद हिमाचल के सोलन स्थित परवाणू पुलिस ने टिपरा स्थित एंट्री पॉइंट पर चेकिंग के दौरान एक कार से हिमाचल लाई जा रही बाहरी […]

You May Like