THE NEWS WARRIOR
14 /09 /2022
जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दी
सिरमौर:
केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा प्रदान करने को मंजूरी दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, वहीं सिरमौर के हाटी समुदाय को बधाई दी है।
केंद्र व हिमाचल सरकार का आभार किया व्यक्त
बता दें कि हाटी समुदाय के लोग पिछले कई वर्षों अपनी इस मांग को सरकारों के समक्ष रखते आ रहे थे लेकिन इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था। अपने सिरमौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाटियों को आश्वासन दिया था कि उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा और अब उनकी ये मांग पूरी कर दी गई है। वहीं जनजातीय दर्जा मिलने के बाद हाटी समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने इस मांग को पूरा करने के लिए केंद्र व हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े: