Read Time:2 Minute, 4 Second
The news warrior
8 मई 2023
ऊना : ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते कोटला कलां में राहगीर महिला से स्नैचिंग का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार शातिर महिला के कानों की बालियाँ छीन कर मौके से फरार हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़ें : कांगड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार व एक युवती रेस्क्यू
आज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पुष्पा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार देर शाम वह बाबा बाला जी महाराज के आश्रम से पैदल अपने घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में स्कूटी सवार दो युवकों ने उसके कानों से बालियां छीनी और टक्का की ओर भाग निकले। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। महिला की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि लुटेरों में से एक सरदार था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अभी और सताएगा मौसम, 12 मई से बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।