THE NEWS WARRIOR
04 /08 /2022
शिमला में दो गुटों में मारपीट का मामला आया है सामने
शिमला:-
हिमाचल के शिमला में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। दराट के वार से उक्त व्यक्ति के बाजू और कंधे में गहरी चोट आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमजद खान पुत्र शनजीर खान चारली विला छोटा शिमला ने मामला दर्ज करवाया है कि बीते 2 जुलाई की रात करीब 10 बजे तरूण व ईशांत ने इसके छोटे भाई अकबर के साथ गाली गलौच व मारपीट की और अपशब्द कहे। इसकी शिकायत उसके भाई अकबर ने पुलिस चौकी लक्कड बाजार में दी। बीते 3 जुलाई को दिन के समय पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
मामले में वारदात के बाद FIR दर्ज
इसके बाद देर रात को फिर से तरूण, ईशांत , मोहित और अंकुश चर्च के पास मिले तो यह चारों अकबर के साथ बहस करने लगे और जान से मारने की धमकियां देने लगे। मोहित खौसला ने कहीं से दराट निकाला और उसके ऊपर हमला कर दिया। दराट के वार से उसकी बाजू की कोहनी में कट लगा। इसके अलावा दाहिने हाथ और सिर में भी चोट लगी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़े:-