0
0
Read Time:1 Minute, 52 Second
The news warrior
17 अप्रैल 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के तहत एडवांस स्टडी के पास एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास भड़क गई । आगजनी की यह घटना रविवार रात को घटित हुई । इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है ।
तीन घंटे की कड़ी मशक्त कर आग पर पाया गया काबू
मिली जानकारी के मुताबिक एडवांस स्टडी चौक के पास बुर्ज कॉटेज में रविवार देर रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। बुर्ज कॉटेज काफी पुराना सरकारी आवास है और इसका रेनवैशन का कार्य चला हुआ था । इसकी पहली मंजिल में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया सूचना मिलते ही दमकल विभाग बालूगंज , माल रोड और छोटा शिमला से भी फायर टेंडर को बुलाया गया। तीन फायर टेंडरों की मदद से कड़ी मशक्त कर सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया । शार्ट सर्किट के कारण यह घटना पेश आई है ।
30 लाख की संपति को जलने से बचाया
बालूगंज अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि 30 लाख की संपति को जलने से बचाया गया है। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।