शिमला: ठियोग के विपिन शर्मा को बहुराष्ट्रीय कंपनी में मिला करोड़ो का सैलरी पैकेज

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:6 Minute, 12 Second

THE NEWS WARRIOR
13/04 /2022

शिमला के विपिन शर्मा को बहुराष्ट्रीय कंपनी में मिला 1.11 करोड़ का सैलरी पैकेज

कोरोना कॉल में पूरी की बीटेक की पढ़ाई 

ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार की प्रक्रिया के आधार पर हुआ चयन

चितकारा यूनिवर्सिटी के बीटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं विपिन

शिमला:-

विपिन शर्मा ने कोरोना कॉल में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की और कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। इसी के आधार पर उनका चयन इस आकर्षक सैलरी पैकेज वाले जॉब के लिए हुआ है। विपिन यूके के आयरलैंड में वाइन करेंगे। उन्हें इस के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुका है।

ठियोग की कंदरु पंचायत से रखते है संबंध 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग की कंदरु पंचायत के रहने वाले विपिन शर्मा को बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन में 1.11 करोड़  सैलरी पैकेज मिला है। चितकारा यूनिवर्सिटी से बीटेक विपिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। विपिन ने कोरोना कॉल में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की और कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। इसी के आधार पर उनका चयन इस आकर्षक सैलरी पैकेज वाले जॉब के लिए हुआ है। विपिन यूके के आयरलैंड में वाइन करेंगे। उन्हें इस के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुका है।
स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग और गोवा से हुई
विपिन की स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग और गोवा से हुई। इसके साथ ही राजधानी के सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल से भी पढ़ाई करने के बाद चितकारा यूनिवर्सिटी से अपनी बीटेक पूरी की है। बेटे की इस सफलता पर पेशे से सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक रमेश शर्मा और माता वीना शर्मा ने खुशी जताई और कहा कि उसकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। यह सब बेटे की मेहनत का नतीजा है। उसने दिन रात मेहनत कर यह मकाम हासिल किया है।
जुलाई माह में करेंगे ज्वाइन 

पिता ने बताया कि विपिन का कैंपस प्लेसमेंट में दिल्ली में 15 लाख के पैकेज की नौकरी के लिए चयन हुआ था। विपिन दिल्ली में जॉब कर रहे थे। अब इस नई जॉब को विपिन जुलाई माह में ज्वाइन करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के मेधावियों ने पहले भी हासिल किए करोड़ों के पैकेज
इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करोड़ों के पैकेज हासिल किए हैं। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी एनआईटी हमीरपुर से हैं। जनवरी में ही नीरव गनाटे को अमेजन लक्जमबर्ग ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से 1.05 करोड़ रुपये के सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश की थी। जून 2019 में एनआईटी हमीरपुर के ही कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के छात्र परम सिंह की 1.20 करोड़ के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नियुक्ति हुई।

सितंबर 2021 में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के 21 वर्षीय छात्र निशांत हाडा को सालाना 1.51 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्लेसमेंट पैकेज मिला। निशांत का चयन अमेरिका की वित्तीय कंपनी ब्लूमबर्ग के लिए हुआ। अक्तूबर 2021 में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद यूके में अमेजन कंपनी में 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर किया। साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं।

नवंबर 2021 में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला। दिसंबर 2021 में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के दो विद्यार्थियों विशाल श्रीवास्तव और निशित अत्री का अमेजन लंदन में क्रमश: 1.12-1.12 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।\

यह भी पढ़े :-

धर्मशाला: पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में युवाओं ने लगाए धांधली के आरोप

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: अब सरकारी स्कूलों में बनाए जाएंगे करियर काउंसलिंग सेल, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

Spread the love THE NEWS WARRIOR 13/04/2022 अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की विभाग पढ़ाई के साथ करेगा करियर काउंसलिंग स्कूल में करियर काउंसलिंग सेल को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी की थी घोषणा शिमला:- अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों […]

You May Like