किसानों को झटका – खाद के दामों में इतने रुपए की वृद्धि
शिमला – केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा खाद के मूल्यों में बढ़ोतरी के बाद हिमाचल के लाखों किसानों को अब महंगी कीमतों पर खरीदनी पड़ेगी। पिछले 15 दिनों में दूसरी बार खाद के दामों में बढ़ोतरी हुई है खाद के दामों की अधिसूचना बीते सोमवार को हिमफेड के पास पहुंचकर सार्वजनिक हुई है।
हिमफेड की मंडी और कुल्लू के प्रभारी किशन भारद्वाज से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 32 16 खाद के मूल्य में ₹250 की बढ़ोतरी हुई है वही जीएसटी के साथ अब यह खाद किसानों को ₹1470/ प्रति बोरी उपलब्ध होगी। दामों की बढ़ोतरी से पहले प्रति बोरी कीमत ₹1185 था।
वहीं 15:15:15 खाद की कीमत में ₹170 की बढ़ोतरी हुई है यह खाद अब किसानों को ₹1350 जीएसटी के साथ उपलब्ध होगी। इस खाद की पुरानी कीमत ₹1180 प्रति बोरी थी। वही म्यूरेट ऑफ पोटाश खाद की कीमतों में ₹190 की बढ़ोतरी हुई है।
जहां पहले यह खाद किसानों को ₹850 में मिलती थी अब उसके लिए उनको ₹1040 चुकाने पड़ेंगे। खाद की कीमतों में बढ़ोतरी उस समय हुई है जब किसानों ने गेहूं की फसल की बिजाई की है आपको बता दें कि 12:32:16 व 15:15:15 खाद का प्रयोग गेहूं और सेब के लिए किया जाता है।