प्रदेश सरकार का फैसला – निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का फैसला स्वयं लें
कोरोना के चलते अभी तक स्कूल पूरी तरह नहीं खुल पाए हैं लेकिन उसी बीच अब निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के प्राइमरी स्कूल खोलने के फैसले का विरोध किया है जिसके बाद अब प्रदेश सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर नवंबर 15 से शुरू होने वाली नियमित कक्षाओं के आदेश में बदलाव किया है।
शनिवार सरकारी छुट्टी के दिन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उपायुक्त शिमला द्वारा सभी जिला उप निर्देशक और निजी स्कूलों के प्रिंसिपल ओं को एक पत्र जारी किया गया है इस पत्र में निजी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बुलाने के फैसला वह देने की छूट दी है।
सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार निजी स्कूल प्रबंधन एसएमसी-पीटीए से चर्चा कर आगामी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र रहेंगे। प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले सीबीएसई और आईसीएसई के निजी स्कूलों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।