ऊंची पहाड़ियों पर जाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – डीसी किन्नौर
किन्नौर – हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में की पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है और ऐसी स्थिति में जिले की ऊंची पहाड़ियों पर पैकिंग करते हुए दर्जनों पेट को अपनी जान गवानी पड़ी है। अब ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को जाने की हिदायत दी गई है डीसी किन्नौर अपूर्व देवगन ने आदेशों का पालन न करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं
डीसी अपूर्व देवगन से प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नौर की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हो रही है अत्यधिक बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है और ठंड के चलते ट्रैकिंग बुक पर्यटन की गतिविधियों के दौरान कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है ऐसे में अब की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो ।
डीसी ने कहा कि जिले की ऊंची पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने वालों के ऊपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्रतिबंध लगाया गया है यदि कोई पर्यटक व स्थानीय व्यक्ति बिना किसी जानकारी या गुपचुप तरीके से उनके वाहनों की ओर जाता है और इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा वही व्यक्ति के ऊपर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।