शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं के छात्र मंडी में छाए , झटका दूसरा स्थान 

The News Warrior

the news warrior

1 फरवरी 2023

घुमारवीं : आर के इंटरनेशनल स्कूल नवाही जिला मंडी में अन्तराष्ट्रीय विज्ञान  व गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रदेश के जिला बिलासपुर व मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया ।

क्विज प्रतियोगिता में शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं  से पर्णिका, कौशिकी , श्रेयशी व अरुणिमा ने भाग लिया । इस छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत से इस प्रतियोगिता में  द्वितीय स्थान हासिल किया है । स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए  स्कूल विज्ञान विभाग के अध्यापक हेतल , लक्ष्मी व शशि भूषण  और बच्चों  द्वारा कड़ी मेहनत की गई थी ।

इस उपलक्ष पर स्कूल प्रबंधक इंजिनियर पुरुषोत्तम शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शिल्पा गोयल ने छात्रों व उनके माता पिता को बधाई दी । इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में जीतकर आए प्रतिभागियों  को  सम्मानित किया गया । उन्होंने बच्चों के  उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों को इसी तरह आगे मेहनत करने का आह्वान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

शिवरात्रि महोत्सव में आए 25 देवता पहली बार ठहरेंगे देव संस्कृति सदन में 

the news warrior 1 फरवरी 2023 मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आयोजित होने वाले  अन्तराष्ट्रीय  शिवरात्रि महोत्सव व देवता मेले की तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं । जिसके चलते बुधवार को सर्व देवता समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक देव संस्कृति सदन मंडी में आयोजित की […]

You May Like


©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd