रोहित को टी20 की कप्तानी : हार्दिक टीम से बाहर, विराट को आराम
17 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 17 नवंबर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे वही केएल राहुल को उप कप्तानी दी गई है। टीम में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल को पहली बार टीम में मौका मिला है। वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है।
T20 वर्ल्ड कप के बाद 2020 गवर्नमेंट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को भी अब आराम दिया गया है इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी टीम में नहीं दिखेंगे। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी हालांकि अभी भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा नहीं हुई है माना जा रहा है कि विराट को पहले टेस्ट में आराम दिया जा सकता है और इस टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी संभालेंगे
भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।