धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लौटेगी रौनक, भारत और श्रीलंका के बीच होगा T20 मुकाबला
काँगड़ा – विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार HPCA के धर्मशाला स्थित क्रिकेट मैदान में फिर से रौनक लौटने वाली है। 15 मार्च से भारत और श्रीलंका की टीमें मैदान में आमने सामने होंगी। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच कांगड़ा जिला के धर्मशाला स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में प्रस्तावित कार्यक्रम में एक मैच धर्मशाला के हिस्से आया है। जिससे खेल नगरी धर्मशाला में एक बार फिर रौनक लौटेगी।
कोरोना महामारी के कारण पिछले लंबे समय से इस क्रिकेट मैदान में कोई मैच नहीं खेला गया है। क्रिकेट प्रेमियों से गुलजार रहने रहने वाली इस क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट प्रेमियों को लंबे समय से मैच का इंतजार है। जैसे ही नए प्रस्तावित मैच की घोषणा हुई है हिमाचल प्रदेश के सभी क्रिकेट प्रेमियों खुशी का माहौल है।
बता दें कि धौलाधार की पहाड़ियों में स्थित धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में 27 हज़ार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है।प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग धर्मशाला की सुंदरता को देखते हुए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचते हैं। प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यहां होने वाले मैच बेहद महत्वपूर्ण है। स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी। मैदान में आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 मैचों को भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है।