THE NEWS WARRIOR
18 /10 /2022
आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत में पेश किया गया था
बरमाणा
आरोपी रणधीर सिंह पुत्र श्री रघुनाथ सिंह गांव तोहिला डा0 अटारी तह0 नवदाई जिला भरतपुर (राजस्थान), उम्र 45 वर्ष, के खिलाफ थाना बरमाणा में मुकदमा न0 38/05 दिनांक 18.02.2005 अन्तर्गत धारा 279, 337, 338 भा0द0स0 दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र बनाकर माननीय अदालत में पेश किया गया था।
उद्घोषित अपराधी किया गया था घोषित
माननीय अदालत के द्वारा बजरिया समन व वारंट द्वारा आरोपी रणधीर सिंह को करीब 12-13 वर्षों तक बुलाया जाता रहा, लेकिन आरोपी घर व गांव में नहीं मिल पाया, जिसके उपरांत दिनांक 14.07.2016 को माननीय न्यायालय JMFC-1st बिलासपुर द्वारा इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। जिसके लिए थाना सदर व PO CELL द्वारा बार-बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई, जो दिनांक 17.10.2022 को जिला बिलासपुर के PO CELL की टीम ने मु0आ0 मनोज कुमार के नेतृत्व में मय मु0आ0 सुरेश कुमार, मा0मु0आ0 राकेश कुमार व आरक्षी रविन्द्र कुमार के आरोपी रणधीर सिंह को समय करीब 05.15 बजे शाम के समय, स्थान डेरावाल (राजपुरा) दिल्ली से गिरफ्तार किया तथा गिरफ्तार करने के उपरांत थाना बरमाणा को सुपुर्द किया गया, जिसे माननीय अदालत द्वारा तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसी तरह उद्घोषित अपराधीयों को पकड़ने के लिए P.O. सैल टीम के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: