THE NEWS WARRIOR
22/06/2022
बाइकिंग रेस में हिमाचल के 6 जिलों और 8 राज्यों के खिलाड़ी होंगे शामिल
शिमला:-
राजधानी शिमला में पहले माउंटेन बाइकिंग इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट को हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स एंड टूरिज्म प्रमोशन एसोसिएशन (HASTPA) व हिमाचल पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। 4 दिवसीय माउंटेन बाइकिंग रेस की शुरुआत 23 जून से शिमला से होगी। 26 जून को जंजैहली में इसका समापन होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला में माउंटेन बाइकिंग को रवाना करेंगे। इस बाइकिंग रेस में राज्य के 6 जिले शिमला, सोलन, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा 8 राज्य उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के साथ ही दिल्ली पुलिस, SSB, सेना और भारतीय सैन्य अकादमी के प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।
3 प्रतिस्पर्धात्मक चरणों में होगी बाइकिंग रेस संपन्न
एचएसटीपीए के निदेशक मोहित सूद ने बताया कि साइक्लिस्ट राज्य की समृद्ध परम्परा, विरासत और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए शिमला मुख्य शहर का चक्कर लगाएंगे। इसके बाद 24 जून, 2022 को मशोबरा से रेस शुरु होगी। 3 प्रतिस्पर्धात्मक चरणों के बाद 26 जून, 2022 को जंजैहली में यह समाप्त होगी।
यह भी पढ़े:-