THE NEWS WARRIOR
03/06/2022
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बिलासपुर में निकाली गई साइकिल रैली
रैली विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिलासपुर:-
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली नेहरू युवा केंद्र और साइकिल एसोसिएशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। रैली को सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से प्रदूषण पर प्रहार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
यह भी पढ़े:-
मनाली में बना हिमाचल का पहला फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट, 170 फीट की ऊंचाई पर हवा में ले खाने का लुत्फ
काफी संख्या में लिया युवाओं ने भाग
सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल के पास से साइकिल रैली शुरु हुई। इस अवसर पर साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य विशाल जगोता तथा नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक प्रियंका राणा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दाैरान जिला के काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। रैली के पूरे इवेंट की कैमरों और ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी भी की गई।
कार्यक्रम ‘फिट इंडिया’ अभियान का हिस्सा
रैली का समापन नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय परिसर में हुआ। जहां प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और रिफ्रेशमेंट भी बांटी गई। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘फिट इंडिया’ अभियान का हिस्सा है। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक की वजह से प्रदूषण की समस्या दिनोंदिन गहराती जा रही है। इसलिए साइकिल को अपनाकर प्रदूषण के प्रकोप कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-