डा. रजनीश देखेंगे वन विभाग 

डा. रजनीश जिनके पास सलाहकार उद्योग एवं शहरी विकास नई दिल्ली के अलावा प्रधान सचिव शिक्षा व सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अलावा वन विभाग को देखेंगे। जबकि उनसे तकनीकी शिक्षा विभाग ले लिया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा से लोकनिर्माण विभाग ले लिया है और अब वह प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अलावा सूचना एवं जन संपर्क, आबकारी एवं कराधान का कार्यभार देखेंगे। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमिताभ अवस्थी से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ले लिया है और अब बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव का जिम्मा संभालेंगे।

प्रबंध निदेशक राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन जेएम पठानिया को तबदील कर निदेशक कार्मिक एवं वित्त राज्य बिजली बोर्ड, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पिछड़ा जाति वित्त एवं विकास निगम विनोद कुमार को प्रबंध निदेशक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी व निदेशक आपदा प्रबंधन सुदेश कुमार मोख्टा को निदेशक व विशेष सचिव आपदा प्रबंधन के अलावा प्रबंध निदेशक एचपीएमसी और परियोजना निदेशक बागवानी विकास समिति, निदेशक उर्जा हरिकेश मीणा को प्रबंध निदेशक एचपी पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है वह देवेश कुमार को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

राजेश्वर गोयल को खाद्य एवं आपूर्ति निगम

राजेश्वर गोयल को प्रबंध निदेशक एचपीएमसी से हटाकर प्रबंध निदेशक खाद्य ए वं आपूर्ति निगमलगाया गया है। निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा को तबदील कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक शिमला स्मार्ट सिटी के अलावा प्रबंध निदेशक शिमला जल प्रबंधन निगम का जिम्मा सौंपा गया है आर वह मुख्य अभियंता मंडी जोन जल शक्ति विभाग इंजीनियर धर्मेंद्र गिल को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा रुपाली ठाकुर को निदेशक शहरी विकास, निदेशक कार्मिक एवं वित्त राज्य बिजली बोर्ड रीमा कश्यप को प्रबंध निदेशक राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज कारेपोरेशन, प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम अनुराग चंद्र को प्रबंध निदेशक पिछड़ा जाति वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा लगाया है।

राहुल कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा

एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए जिला कांगड़ा राहुल कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा, एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए सिरमौर सोनाक्षी ङ्क्षसह तोमर को प्रबंध निदेशक पिछड़ा जाति वित्त एवं विकास निगम सोलन, पदभार का इंतजार कर रहे गंधर्व राठौर को एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए कांगड़ा, एसडीएम अंब मनेश कुमार को एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए सिरमौर, एसडीएम सोलन अजय कुमार यादव को आवासीय आयुक्त पांगी लगाया है। आईएफएस राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग लगाया है वह गोपाल चंद को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

चार को अतिरिक्त कार्यभार

प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अधिकारियों को तबदील करने के साथ चार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा विजय कुमार को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कालेज चंबा, प्रबंध निदेशक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव शहरी और विकास नगर एवं ग्राम नियोजन लगाया है वह आईएएस गोपाल चंद को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे। अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निशांत ठाकुर को जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा, डा. सोनिया ठाकुर को अवकाश से लौटने के बाद सचिव राज्य सूचना आयोग, मंडलायुक्त कांगड़ा के सहायक आयुक्त हरि सिंह राणा को नगर निगम आयुक्त मंडी लगाया है वह राजीव कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।

बलवन चंद को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला

आवासीय आयुक्त पांगी बलवन चंद को रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला लगाया है वह सुनील शर्मा को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे। सचिव राज्य सूचना आयोग रविंद्र नाथ शर्मा को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन लगाया है वह सुनिता कापटा को पदभार से मुक्त करेंगे और सुनीता कापटा के आदेश अलग से जारी होंगे। संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज नाहन विवेक शर्मा को एसडीएम सोलन लगाया गया है।

इसके अलावा जिन एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभर सौंपा गया है उनमें महाप्रबंधक कार्मिक स्मार्ट सिटी धर्मशाला को मंडलायुक्त कांगड़ा के सहायक आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार, एसी टू डीसी सिरमौर ङ्क्षप्रयका चंद्रा को संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज नाहन, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं शोध गिरीश सकलानी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और तहसीलदार अंब को एसडीएम अंब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़े:- 

घुमारवीं: वर्करों का जोश, मिशन रिपीट की गवाही- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा