भाजपा महिला मोर्चा की तीन दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू, 2022 के लिए रणनीति करेंगे तैयार
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक आज 7 दिसंबर को शाम 4 :30 से 9 दिसंबर तक राजधानी शिमला में ध्रुव होटल में शुरू होगी ।इसमें महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की प्रभारी रेणु थापर और प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह संबोधित करेंगे। इसमें चुनावी वर्ष से पहले महिला मोर्चा की अगली रणनीति तय करेगी। महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने अपनी बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, मीडिया सह प्रभारी कर्ण नंदा, सोशल मीडिया संयोजक पुनीत शर्मा, आईटी प्रभारी अनिल डढवाल, राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी भी कार्यसमिति में उपस्थित रहेंगी।
यह बैठक विधानसभा चुनावों में हुई हार पर मंथन करने तथा 2022 के आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए आयोजित की गई है । इससे पहले भी भाजपा द्वारा को ग्रुप और विस्तार को ग्रुप की बैठके हुई थीं । उसमे सीएम जयराम ने भाजपा के ओवर कॉन्फिडेंस को चुनावो में हार का जिम्मेदार ठहराया । जिसके चलते इस 3दिवसीय बैठक का अयोजन किया जा रहा है। इसमें चुनावी वर्ष से पहले महिला मोर्चा की अगली रणनीति तय होगी।