वीवो आईपीएल में आज धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का मुकाबला रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल से।
04 अक्टूबर 2021
वीवो आईपीएल के दुसरे चरण में आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का मुकाबला रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल से शाम को होगा। 7:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला। प्वाइंट टैबलस पर दोनों टीम पहले वह दुसरे स्थान पर है। आज जो टीम जीतेगी वह पहले स्थान पर जाएगी। दोनों टीमों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। आज सीएसके के बल्लेबाजों की दिल्ली की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने परीक्षा होगी। वहीं सीएसके की गेंदबाजी दिल्ली की अपेक्षा कमजोर है।
दोनों टीमें पहले दो स्थानों पर अपने मुकाबलों को खत्म करना चाहेंगी। इससे एक अतिरिक्त मौका टीम को मिलता है। सीएसके का मध्य क्रम अच्छे फार्म में नहीं है। यदि पहले दो बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो आज सीएसके के मध्यक्रम की परीक्षा होगी।