0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
IPL : आज दो मुकाबले : सीएसके भिड़ेंगी पंजाब किंग्स से तो केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर।
07 अक्टूबर 2021
वीवो आईपीएल : के दुसरे चरण में आज दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच 3 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स प्लेआफ से बाहर हो गई है परन्तु अपनी साख के लिए मैदान में आज उतरेगी। वहीं सीएसके दो मुकाबले हार कर आ रही है। आज जीतकर टाप दो में जगह बनाने को देखेगी।
दुसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7 30 बजे शारजाह में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है अगर क्वालिफाई करना है, वहीं राजस्थान रॉयल्स साख बचाने मैदान में उतरेगी। आज वीवो आईपीएल को अपना इस साल का चौथा क्वालिफाईयर मिल सकता है।