The news warrior
6 अप्रैल 2023
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है । जिला मुख्यालय के नज़दीकी बहड़ाला स्थित चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर पिसाई सड़क हादसे में 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है उसके साथ ही उसमी माँ भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।
यह भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 140 पदों के लिए इस दिन साक्षात्कार
स्कूल में दाखिला लेकर वापिस लौट रही थी माँ बेटी
मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून पुत्री राफिद निवासी बिहार के रूप में हुई है। मृतक बच्ची अपने परिवार के साथ बहड़ाला के रूप में रह रही थी। वीरवार सुबह बच्ची अपनी माँ के साथ स्कूल में दाखिला लेकर वापिस आ रही थी । सड़क क्रॉस करते समय नंगल की ओर से आ रही एक बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मृतका की माँ का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।
यह भी पढ़ें : कुल्लू : बाशिंग में कैंपिंग साइट टेंट में लगी आग , लाखों का नुकसान
बाइक चालक से पूछताछ जारी
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि सड़क हादसे में बच्ची की मौत हो गई। जबकि मां का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बाइक चालक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है।