Twitter ने जारी किया नया रुल बिना परमिशन के नही शेयर कर सकेंगे यूजर की फोटो

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 51 Second

नई दिल्ली 

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक नया रूल जारी किया.जिससे यूजर्स दूसरे यूजर्स  की फोटो  को बिना उनकी अनुमति के शेयर नहीं कर पाएंगे. Twitter  के नए CEO बनने के बाद पराग अग्रवाल ने ट्विटर के नए रूल  की घोषणा की  जिसमे  उन्होंने नेटवर्क पॉलिसी को टाइट किया है अर्थात  कंपनी फोटो-शेयरिंग पॉलिसी को टाइट कर रही है. इस नए रूल के अनुसार वैसे लोग जो पब्लिक फिगर नहीं है वो ट्विटर को अपनी फोटो या वीडियो डिलीट करने के लिए कह सकते हैं.इसमें वैसे फोटो या वीडियो शामिल होंगे जो यूजर की परमिशन के बिना माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पब्लिश किए गए हैं. Twitter ने बताया कि यह पॉलिसी पब्लिक फिगर या इंडीविजुअल पर तब लागू नहीं होगी जब ट्वीट के टैक्सट पब्लिक इंटरैस्ट में होंगे.

 

 

 

आपको बता दे की  ट्विटर पर फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए पहले परमिशन लेनी होगी . उसके बाद कंपनी ने आगे बताया कि वो हमेशा उस कॉन्टैक्सट को देखेंगे और ऐसे केस में वो इमेज या वीडियो को प्लेटफॉर्म पर रहने की परमिशन दे सकते हैं. इसके पहले  इंटरनेट यूजर्स के राइट पर काफी समय से बहस चल रही है.

 

यूजर्स हमेशा से ये मांग कर रहे हैं कि जब थर्ड पार्टी किसी यूजर का डेटा या फोटो गलत कारण से पोस्ट करें तो उसपर अपील करने की सुविधा प्लेटफॉर्म दें. जिसे देखते हुए कंपनी ने यह फैसला किया है . इसके साथ ही  Twitter ने पहले से किसी पर्सन की प्राइवेट इंफोर्मेशन जैसे फोन नंबर या एड्रेस को शेयर करने पर रोक लगा रखा है. लेकिन, पहचान या परेशान करने वाले बढ़ते कंटेंट चिंता की वजह है. इस पॉलिसी पर Twitter को और सफाई देने के लिए कहा गया है.  ट्विटर के इस फैसले के बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसको लेकर ट्वीट्स भी किए हैं. Jeff Jarvis ने ट्वीट करके पूछा है कि अगर वो किसी सेंट्रल पार्क में फोटो लेते हैं तो क्या उसे पोस्ट करने से पहले क्या आपको फोटो में दिख रहे सभी की परमिशन लेनी होगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने शिमला में राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया

Spread the love मुख्यमंत्री ने शिमला में राज्य स्तरीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में कृत्रिम अंग प्रदान करने की सुविधा आरम्भ करने के लिए कदम उठाएगी, इसके लिए चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को प्रर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि राज्य […]