शिमला में 10.78 ग्राम चिट्टे के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

The News Warrior

the news warrior

31 जनवरी 2023

 

शिमला :  शिमला में पुलिस ने  चैकिंग के दौरान  2 चिट्टा तस्करों काे पकड़ा है। यह दोनों चंडीगढ़ से शिमला आ रही एक बस में सवार थे। पुलिस को मिली गुप्त सूचना  के मुताबिक पुलिस ने बस को चेकिंग के लिए रोका और तलाशी ली । इसी दौरान पुलिस को दो व्यक्तियों से 10.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ ।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगाया नाका 

आरोपी व्यक्तियों की पहचान अक्षित गुप्ता और आशित शर्मा के तौर पर हुई है। दोनों शिमला के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को कहीं से गुप्त सूचना मिली थी  कि बस में 2 चिट्टा तस्कर सवार होकर शिमला आ रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शोघी बैरियर के पास नाका लगाया और आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

चंबा-साहो मार्ग पर लैंड स्लाइड , वाहनों की आवाजाही बंद

the news warrior 31 जनवरी 2023 चंबा : हिमाचल के चंबा जिले में मंगलवार सुबह चंबा-साहो हाईवे पर मच्छराली के पास  लैंड स्लाइड हुआ  जिसके कारण चंबा-साहो मार्ग बंद हो  गया । मार्ग  पर पहाड़ से मलबा और चट्‌टानें आकर गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई ।  हाईवे […]

You May Like


©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd