अंडर-19 विश्वकप -: टीम इंडिया आठवीं बार फाइनल में पहुंची,ऑस्ट्रेलिया को हराया बुरी तरह

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 14 Second

*अंडर-19 विश्वकप -: टीम इंडिया आठवीं बार फाइनल में पहुंची ,ऑस्ट्रेलिया को हराया बुरी तरह

*पांच फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला इंग्लैंड से .

The News Warrior 

डेस्क – 04 फ़रवरी 

अंडर 19 विश्वकप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर भारतीय टीम Under-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.

वेस्टइंडीज़ के एंटीगा में खेले गए मुकाबले में भारत के हीरो रहे भारतीय कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद. धुल ने 110 और रशीद ने 94 रन की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 से ज़्यादा रन की साझेदारी कर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के एक मज़बूत स्कोर की नींव रखी.

दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान धुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज़ 37 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद धुल और रशीद ने मिलकर पारी को संभाला और आकर्शक शॉट्स दिखाने शुरू किए. दोनों ने 200 से अधिक की पार्टनरशिप की और स्कोर को 241 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद 46वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दोनों चलते बने और पारी को अंजाम तक नहीं पहुंच सके.

दोनों के विकेट के बाद भारत का पौने तीन सौ का स्कोर भी पार करना मुश्किल दिख रहा था. लेकिन आख़िरी सात गेंदों में जो हुआ वो अविश्वसनीय था. विकेटकीपर दिनेश बना और ऑलराउंडर निशांत संधु ने मिलकर इन सात गेंदों पर 31 रन ठोक डाले. जिनमें से चार गेंदोंं पर दिनेश ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन ठोके. वहीं जबकि संधु ने बाकी तीन गेंदों पर 11 रन बनाए. इन दोनों की आकर्षक पारियों से भारतीय टीम का स्कोर पचास ओवर में 290 रन तक पहुंच गया.

जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही भारतीय टीम ने मुश्किल में फंसा दिया. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए कोरी मिलर और कैम्बेल के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई.. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियंस बुरे फंस गए. अगले 54 रन के अंदर स्पिनर्स ने कंगारुओं के छह विकेट चटका लिए. जिनमें लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओसवाल के नाम तीन और संधु के नाम दो विकेट रहे.

ऑस्ट्रेलिया के लॉकलेन शॉ अकेले ही जोर लगा रहे थे. लेकिन दूसरे एंड से उन्हें कोई मदद नही मिली. अंत में वे भी 51 रन बना रवि का शिकार हो गए. आखिर में पूरी कंगारू टीम 42वें ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

अंडर-19 वर्ल्डकप में अब पांच फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. जो 1998 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है. फाइनल मुक़ाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कालाअंब: ऑटो एजेंसी में देर रात लगी बजाज का शो रूम जल ख़ाक,लाखों का नुक्सान

Spread the love कालाअंब: ऑटो एजेंसी में देर रात लगी बजाज का शो रूम जल ख़ाक, लाखों का नुक्सान The News Warrior   डेस्क  04 फ़रवरी  हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रात करीब 10 बजे आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई हैं। यहां एक […]

You May Like