0
0
Read Time:1 Minute, 22 Second
स्मार्ट वर्दी का इंतजार खत्म, अगले महीने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगी स्मार्ट भर्ती
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 8 लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं इन विद्यार्थियों को अगले महीने यानी दिसंबर में स्मार्ट वर्दी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निर्देशक ने सभी जिला उप निर्देशकों को इस संदर्भ में पत्र जारी किया है वर्दी की रेंडम सेंपलिंग की रिपोर्ट सही आने के बाद वर्दी को विद्यार्थियों में वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना सैंपल रिपोर्ट के वर्दी आवंटन पर रोक रहेगी। यदि ऐसा होता है तो प्रभारियों पर नियमानुसार कार्यवाही होगी।
बता देंगे निगम की ओर से जल्द ही चयनित कंपनी को आपूर्ति के आदेश जारी होने वाले हैं और ऐसी स्थिति में सभी स्कूलों में वर्दी एकत्र करने के लिए योजना तैयार कर ली गई है।