0
0
Read Time:1 Minute, 57 Second
The news warrior
4 जुलाई 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है । प्रदेश में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में 10 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है । 4 से 8 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भूस्खलन, बाढ़ को लेकर की एडवाइजरी जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अगले चार से पांच दिनों में मानसून फिर सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इससे बिजली-पानी आपूर्ति बाधित होने, भूस्खलन, बाढ़ आने, कम दृश्यता जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी।
आपातकालीन नंबर 112 व 1077 से करें संपर्क
विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा है। उन्होंने लोगों को नदी-नालों व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों की ओर न जाने की सलाह दी है। किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 व 1077 व स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।