मानसिक रोग क्या है? लक्षण व उपचार- डा.रमेश चन्द

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:8 Minute, 27 Second
THE NEWS WARRIOR
02/06/2022

मानसिक रोग !

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में मानसिक रोग की समस्या होना, एक आम समस्या है। वहीं, इस समस्या से बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी जूझ रहे हैं। आमतौर पर व्यक्ति को मानसिक रोग की समस्या तब होती है, जब व्यक्ति दबाव लेने लगता है। इसके अलावा, जीवन के हर पहलू पर नकारात्मक रूप से सोचने लगता है।

मानसिक रोग की समस्या शारीरिक रूप से कमजोर करने के साथ-साथ व्यक्ति को भावनात्मक रूप से भी आहत करती है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति न तो ठीक से काम कर पाते हैं और न ही अपने जीवन का खुलकर आनंद उठा पाते हैं। वहीं, कार्यशैली और संबंधों पर बुरा असर पड़ने की वजह से उनमें जीने की इच्छा भी खत्म होने लगती है। नतीजतन, मानसिक रोग से पीड़ित अधिकतर व्यक्ति आत्महत्या की ओर कदम बढ़ा लेते हैं।

ऐसे में जिस व्यक्ति को मानसिक रोग है उसको इलाज के लिए किसी डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। यह बात हमेशा याद रखें कि मानसिक रोग का समाधान किसी भी डॉक्टर से पूछना कोई शर्म की बात नहीं है। क्योंकि, ऐसा कभी भी, किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकता है।

मानसिक रोग क्या है?

जब किसी यानि व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता, उसका अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता, तो व्यक्ति की ऐसी अवस्था को मानसिक रोग कहते हैं। आमतौर पर मानसिक रोगी आसानी से दूसरों को समझ नहीं पाते हैं। इसके अलावा, किसी भी काम को सही ढंग से करने में भी दिक्कत होती है।

मानसिक रोग के लक्षण?

मानसिक रोग के लक्षण, सभी व्यक्ति में एक तरह के नहीं होते, बल्कि यह हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। ये इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति के हालात कैसे हैं और उसे कौन-सी मानसिक बीमारी है। कुछ लोगों में इसके लक्षण काफी लंबे समय तक रहते हैं और साफ नजर आते हैं, जबकि कुछ लोगों में शायद थोड़े समय के लिये ..

मानसिक रोग के मुख्य लक्षण-

• अगर आपको यह याद नहीं कि आप आखिरी बार खुश कब थे।

•बिस्तर से उठने या नहाने जैसी डेली रुटीन की चीजें भी करनी मुश्किल लगती हैं।

•आप लोगों से कटने यानि दूर रहने की कोशिश करने लगे हैं।

• आप खुद से नफरत करते हैं और अपने आप को खत्म कर लेना चाहते हैं।

• उदास महसूस करना।

• शराब या नशीली दवाओं का सेवन।

• अत्यधिक क्रोध या हिंसक व्यवहार।

मानसिक रोग के प्रकार :-

मानसिक रोग कई प्रकार के होते हैं। इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित हैं –

• बाइपोलर डिसआर्डर

• अल्जाइमर रोग

• डिमेंशिया

• पार्किंसन रोग

• आटिज्म

• डिस्लेक्सिया

• डिप्रेशन (अवसाद)

• तनाव

• चिंता

• लत्त सम्बन्धी विकार

• पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रैस डिसऑर्डर)

• यादाश्त खोना

• भूलने की बीमारी

• डर (फोबिया)

• भ्रम (Delusion)

• स्किज़ोफ़्रेनिया

मानसिक बीमारी से छुटकारा कैसे पाएं?

1.साइकोलॉजिस्ट से सलाह लें

मानसिक रोग से छुटकारा पाने का मुख्य और सबसे आसान तरीका साइकोलॉजिस्ट की सलाह लेना है। साइकोलॉजिस्ट की सलाह या परामर्श से मानसिक रोग को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है।

2.अपनों से जुड़े रहें

मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अपनों से जुड़ाव होना बेहद ज़रूरी है। अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ थोड़ा वक़्त बिताने की कोशिश करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और खुद की एहमियत व कीमत भी महसूस होगी।

3.अच्छे दोस्त बनाएं

एक सेहतमंद व्यक्ति के अलावा, मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को भी अच्छे दोस्त बनाने चाहिए। अच्छे दोस्त आपको आवश्यक सहानुभूति प्रदान करते हैं और साथ ही साथ अवसाद के समय आपको सही निजी सलाह भी देते हैं ..

4.आराम देने वाली चीज़े करें

ऐसी जो भी चीज़े हैं जिनसे आपको बेहद आराम महसूस होता है। उनमें से कुछ जैसे नहाना, गाने सुनना या अपने प्यारे कुत्ते के साथ टहलने निकलना आदि शामिल है। अगर आपको लगता है कि इनसे आपके मस्तिष्क को बेहद आराम महसूस होता है तो इन्हे करने के लिए रोज़ाना कुछ समय निकालिये।

5.प्रकृति के बीच रहें

प्रकृति के बीच रहना, जैसे पार्क या ग्रामीण इलाके खासकर आपके लिए बेहद अच्छे होते हैं। वहीं, अगर आपके पास बगीचा नहीं है तो आप घर के अंदर पौधे या पालतू जानवर रख सकते हैं, जिससे आपका मूड ठीक रहेगा रहे और आप प्रकृति के बीच भी बने रहेंगे।

6.शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें

इसके लिए मानसिक रोगी, पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें। इसके अलावा, शारीरिक गतिविधियां करें। जैसे व्यायाम करें, पैदल चलें और स्वीमिंग करें। वहीं, ड्रग्स और शराब का सेवन न करें।

7.पौष्टिक आहार लें

फल, सब्जी, मांस, फलियां, और कार्बोहाइड्रेट आदि का संतुलित आहार लेने से मन खुश रहता है। पौष्टिक आहार से न केवल शरीर स्वस्थ्य रहता है, बल्कि यह दुखी मन को भी अच्छा बना देता है।

एक ऐसा भी वक्त था जब मानसिक रोग से पीड़ित ज़्यादातर व्यक्तियों को पागलखानों में बंद करके रखा जाता था और अपमानजनक तरीके से उनका उपचार किया जाता था। इसके अलावा, मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के लिए ज़्यादातर लोग उन्हें ही दोषी ठहराया करते थे और उन्हें अपमानित करते थे। वहीं, आज भी, ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि मानसिक रोग का इलाज नहीं हो सकता, लेकिन सच्चाई बहुत अलग है।

दरअसल, ज्यादातर मानसिक रोगों का प्रभावी तरीके से इलाज किया जा सकता है। हालांकि, समस्या यह है कि मानसिक रोग से पीड़ित अनेकों लोग साइकोलॉजिस्ट या डॉक्टर के पास अपनी समस्या को लेकर नहीं आते।
शारीरिक समस्याओं के लिए ली जाने वाली दवाओं के भांति ही, मानसिक रोग के लिए ली जाने वाली दवाएं भी केवल तब तक असर करती हैं, जब वे सही मात्रा में सही अवधि के लिए ली जाएं। ऐसे में सही समय पर, सही उपचार कर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है।

डा.रमेश चन्द
उप निदेशक स्वास्थ्य सेवायें,
हिमाचल प्रदेश !
9418189900

 

 

यह भी पढ़े:-

इग्नू में जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साहस और पराक्रम के विख्यात राजा महाराणा प्रताप को रण में देख कांप उठता था शत्रु

Spread the love THE NEWS WARRIOR 02/06/2022 साहस और पराक्रम के लिए विख्यात राजा थे महाराणा प्रताप मुगल सम्राट अकबर का मेवाड़ पर जीत का सपना किया चकनाचूर महाराणा प्रताप जयंती:- महाराणा प्रताप मेवाड़ के साहस और पराक्रम के लिए विख्यात 13वें राजा थे। महाराणा प्रताप  को भारत में मुगल […]

You May Like