THE NEWS WARRIOR
19/03/2022
25 मार्च को होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे
विपक्षी नेताओं को भी बुलावा
नई दिल्ली:-
योगी सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख बढ़ने से तैयारियो और मेहमानों की लिस्ट भी बड़ गई है। बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को समारोह में बुलाने की योजना है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब योगी 2.0 के शपथग्रहण की फाइनल तारीख सामने आ गई है। लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तारीख चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पहले 21 तारीख को शपथ ग्रहण की खबर थी, लेकिन अब योगी का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार 25 मार्च को होगा। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
मंत्रिमंडल की अभी फाइनल नहीं हुई हैं पूरी लिस्ट
योगी का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पुरा होगा। हालांकि अब भी मंत्रिमंडल पूरी लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई और ग्रहण में देरी की असल वजह इसी को माना जा रहा है। समारोह में पीएम मोदी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री होंगे।
बड़े नेताओं को समारोह में बुलाने की योजना
योगी सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख, तैयारियां और बड़ गई हैं और साथ में मेहमानों की लिस्ट भी। बीजेपी के तमाम नेताओं को समारोह में बुलाने की योजना बनाई गई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले खास लोगों
एक नजर शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले खास लोगों पर पीएम नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के मंत्री बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, आर.एस.एस प्रमुख मोहन भागवत और आर.एस.एस के सीनियर पदाधिकारी शमिल होंगे। शपथग्रहण समारोह में देश के नामी उद्योगपतियों और धर्माचार्यों को भी निमंत्रण दिया गया है। इन सबके अलावा इस बार बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी योजना के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है।
विपक्षी नेताओं को भी बुलावा
सूत्रों के मुताबिक शपथग्रहण कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़िए………………………………………………………………………………………………………