विशाल नेहरिया (विधायक धर्मशाला) ओशीन शर्मा (HAS )
THE NEWS WARRIOR
22 अप्रैल 2021
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra) के धर्मशाला से युवा भाजपा विधायक कोरोना काल के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया (Vishal Nehria) शाहपुर के जमाई राजा बनने जा रहे हैं. विशाल नैहरिया की शादी रैत निवासी ओशीन शर्मा (Ohsin Sharma) से होने जा रही है.
26 अप्रैल विधायक विशाल नैहरिया को बारात लेकर शाहपुर आएंगे. फ़िलहाल, शादी को लेकर तमाम तैयारियां मुक़म्मल हो चुकी हैं.जानकारी के मुताबिक, शादी रैत ब्लॉक के गोजू स्थित एक मैरिज पैलेस में होगी. विशाल नैहरिया शाहपुर के बंडी से ताल्लुक रखते हैं, बावजूद इसके उनका परिवार काफी समय से धर्मशाला में ही सैटल हो चुका है.
ओशीन शर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा यानी (एचएएस) अधिकारी हैं. उन्होंने हाल ही में एचएएस की परीक्षा पास की और 17वां रैंक हासिल किया. इससे पहले, वह कांगड़ा में बीडीओ के पद पर तैनात थी. ओशीन शर्मा के पिता भुवनेश शर्मा नायब तहसीलदार और माता सुंदरी शर्मा डीसी कांगड़ा के धर्मशाला स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं. ओशीन का परिवार मूल रूप से चंबा जिले से है, लेकिन धर्मशाला में सैटल्ड है.