बिलासपुर पुलिस ने अप्रैल माह में दबोचे 6 उदघोषित अपराधी

0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 39 Second

 

The news warrior 

29 अप्रैल 2023

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने अप्रैल माह में 6 उद्घोषित अपराधी पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । बिलासपुर पुलिस इन अपराधियों को काफी लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही रही जो आखिरकार अप्रैल माह में पकड़े गए । इस वर्ष माह अप्रैल 2023 में  6 उद्घोषित अपराधियों को कुल चार राज्यों जम्मू और कश्मीर, पंजाब, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से पकड़ने में P.O. सैल ने कामयाबी हासिल की है।

 

चार साल से फरार था आरोपी

पहले मामले में वर्ष 2018 से  आरोपी लखबीर सिंह(38) C/O जगदीश सिंह मकान नंबर 7579 गली नंबर 03 न्यू अमर नगर मोलरगंज थाना शेरपुर जिला लुधियाना पंजाब 141003 के खिलाफ  पुलिस थाना कोट कैहलूर केस चला हुआ था ।  उसके खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304 (A) (A) के तहत मामला है ।  अदालत द्वारा बार बार पत्र भेज कर बुलाए जाने पर भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ । इसके बाद 3 अप्रैल 2023  को इसे पकड़ने के लिए जिला बिलासपुर की पीओ सेल की टीम ने  जाल बिछाया  तथा आरोपी लखबीर सिंह को मुकाम निरमा पैलेस लुधियाना से गिरफ्तार किया गया ।

 

2003 से आरोपी के खिलाफ अदालत में चला है मुकदमा

दूसरे मामले में वर्ष 2003 में थाना बरमाणा में आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी मकान नंबर 40 तालाब तिल्ली थाना धमन जम्मू (जम्मू और कश्मीर) उम्र 49 साल के खिलाफ थाना सदर बरमाणा में मुकदमा न० 45/03 12 मार्च 2003 अन्तर्गत धारा 353, 432 भा0द0स0 में दर्ज हुआ था। 11 फरवरी 2013  को LD CIM बिलासपुर के द्वारा इस अपराधी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था । जिसकी तलाश पुलिस ने लगातार जारी रखी और 9 अप्रैल 2023 को आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र श्री रघुवीर सिंह को PO सैल की टीम द्वारा मुकाम कश्मीरी हिल्स रिज़ॉर्ट जम्मू और कश्मीर से गिरफ्तार किया गया।

 

 

तीसरे मामले में वर्ष 2017 में थाना सदर में आरोपी बुआ सिंह पुत्र श्री गुरमुख सिंह निवासी मकान नंबर 164 गली नंबर 8/5 ढिल्लो नगर लुहारा लुधियाना पंजाब उम्र 52 वर्ष के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न० 153/2017 दिनांक 02-07-2017 अन्तर्गत धारा 279, 337, 304 A भा0द०स० में दर्ज किया गया था। जो लंबे समय से फरार चला हुआ था । जिसे अप्रैल 2023 को  मुकाम ढिल्लो नगर लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया गया ।

 

 

चौथे मामले में वर्ष 2012 में थाना सदर में आरोपी अमर सिंह पुत्र श्री राम स्वरूप निवासी मोअल्ला सीनपुरा पीओ बिशनपुर जिला कपूरथला के साथ-साथ मकान नंबर 205 गली नंबर 03 मुहल्ला संतनगर जिला कपूरथला पंजाब ए पी गांव भिशरकमोड़े छपरोला पुलिस चौकी उद्योग क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर आयु 55 वर्ष के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न0 198/12 एक अगस्त 2012 से  धारा 279, 337 के अन्तर्गत भा०द०स० में दर्ज किया गया था। 19 अप्रैल 2023 को  जिला बिलासपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी जिसने आरोपी अमर सिंह को  मुकाम छपरोला बाजार जिला गौतमबुद्धनगर यू पी से गिरफ्तार किया ।

 

 

पाँचवें मामले में  वर्ष 2013 में थाना सदर में आरोपी राम पाल पुत्र श्री भगत राम निवासी वीपीओ नोआ तहसील सदर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश आयु 50 वर्ष के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न० 182/2013  धारा 279 भा०द०स० में दर्ज किया गया था। 25 अप्रैल 2023 को  दशान बाजार गाजियाबाद यूपी से गिरफ्तार किया गया।

 

छठे मामले में वर्ष 2013 में थाना सदर में आरोपी राकेश कुमार पुत्र  छोटे सिंह निवासी गोपालपुर मकान नंबर 344 गली नंबर 5- बी पीएस तिमारपुर जिला दिल्ली -09 के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में मुकदमा न० 133/2013 धारा 279, 337, 304 (A) भा0द0स0 में दर्ज किया गया था। आरोपी को  28 अप्रैल 2023 को किशनगढ़ वसंत कुंज राम मंदिर रोड दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कॉन्ट्रैक्ट तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश जारी

Spread the love   The news warrior 1 मई 2023 शिमला : हिमाचल में राज्य सरकार ने 31 मार्च 2023 तक दो वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबन्ध कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का फैसला लिया है। साथ ही 30 सितंबर 2023 को दो वर्ष का सेवाकाल पूरा […]

You May Like