The news warrior
28 सितंबर 2023
बिलासपुर : नशे के खिलाफ चले अभियान में बिलासपुर पुलिस के हाथ सफलता लगी है । सदर पुलिस थाना ने यातायात चैकिंग के दौरान दो युवकों से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
तलाश लेने पर बरामद हुआ नशा
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस मुख्य आरक्षी संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घुमारवीं-बिलासपुर सड़क पर बैहल-कंडेला के समीप नाके पर थी । इसी दौरान घुमारवीं की ओर से कार बिलासपुर की तरफ आई। पुलिस ने उक्त कार को रोका और शक के आधार पर तलाशी ली । तलाशी लेने पर कार से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों अजय ठाकुर निवासी बैहल-कंडेला तहसील सदर और लोकेंद्र ठाकुर निवासी धार-स्वाहण तहसील नैना देवी को हिरासत में ले लिया । डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।