Read Time:2 Minute, 43 Second
घुमारवीं महाविद्यालय में चढ़ा मेहँदी का रंग यासमीन और कृतिका की मेहँदी ने बिखेरा रंग
—————————— ——
मेंहदी लगाना भारतीय परंपरागत कला- प्रो.सुरेश शर्मा
******************
THE NEWS WARRIOR
घुमारवीं
त्योहारों एवं उत्सवों के मौसम में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 62 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि हाथों मेहंदी लगाने तथा लगवाने का यह हुनर तथा चाव हमारी भारतीय संस्कृति के दर्शन करवाता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय समितियों के समन्वयक एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहंदी लगाना एक परम्परागत कला तथा नारी श्रंगार का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाएं ही नहीं अपितु पुरुष भी मेहंदी की व्यवसायिक कला में पारंगत हो गये हैं।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो.डिम्पल चौहान, डॉ.रिपन शर्मा तथा डॉ.रीता कुमारी शामिल थे। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ.ज्योति प्रभा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में याशमीन एवं कृतिका ने प्रथम,ईशा एवं पूजा देवी ने द्वितीय तथा सोनिका चौहान एवं श्वेता परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सह-पाठ्य गतिविधियों की संयोजक वरिष्ठ प्राध्यापिका नीलम शर्मा,प्रो.मनोरमा चौहान तथा प्रो.राजेन्दर शर्मा उपस्थित थे।इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने प्रिंट एवं डिजिटल माध्यम के लिए रिपोर्टिंग तैयार की।