चोरी की घटना : घर पर रखी नौकरानी लाखों का सामान लेकर फरार, चंडीगढ़ बस स्टैंड पर दबोचा।
मंडी : प्रदेश में चोरी के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक मामला जिला के सुंदरनगर का सामने आया है। यहां पर घर पर काम के लिए रखी नौकरानी लाखों का सामान लेकर फरार हो गयी जिसे बाद में चंडीगढ़ बस स्टैंड पर दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर शहर के भोजपुर निवासी चूड़ामणि सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसके बेटे ने घर का काम करने के लिए दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से एक युवती को घर का काम करने के लिए रखा। 13 सितंबर को 26 वर्षीय आरोपी युवती जो झारखंड की रहने वाली है काम करने के लिए सुंदरनगर पहुंच गई।
14 सितंबर की सुबह करीब 5 बजे चूड़ामणि की पत्नी ने देखा की नौकरानी के कमरे का दरवाजा खुला है और वह वहां पर नहीं है। जब घर के सामान की जांच की गई तो पाया कि वह पुत्रवधू की करीब 4 लाख की लागत वाली हीरे की अंगूठी और दो मोबाइल गायब है। जिसके बाद उन्होंने आरोपी को ढूंढने के लिए अभियान चलाया।
डीएसपी ने दी ये जानकारी
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया आरोपी युवती से चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया गया है।