विनोद कपिल
( इंस्पेक्टर फ़ूड सिविल सप्लाई )
*बिलासपुर की एक फ्लोर मिल कर रही थी मिलावटी आटा सप्लाई ,
*सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर चपाती बनवा कर पकड़ी गड़बड़.
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN 24 MARCH
फ़ूड सिविल सप्लाई विभाग घुमारवीं में बतौर इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने विभाग की आँखों में धूल झोंक कर मिलावटी आटा सप्लाई कर रही बिलासपुर की एक फ्लोर मील की गड़बड़ पकड़ी है I
बिलासपुर से फ्लोर मिल 90 क्विंटल आटे की सरकारी सप्लाई लेकर सिविल सप्लाई के घुमारवीं स्थित गोदाम में पहुंची ,जैसे ही गाड़ी गोदाम में पहुंची फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कपिल मौके पर पहुँच गए और आटे की चपाती बनवा कर चेक की तो उसमें रेत की मिलावट पाई गई . यह खबर जब फ्लोर मिल मालिक को पता चली तो वह भी बिलासपुर से घुमारवीं पहुँच गया और मिलावट की बात से मना करने लगा परन्तु जब इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने उनको चपाती खाने को कहा तो उनको अपनी गलती का एहसास हुआ I
फ़ूड सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि काफी दिनों से मिलावट की शिकायत आ रही थी इसलिए आज मौके पर पहुँच कर चपाती बनवा कर टैस्ट किया तो इसमें रेत की मिलावट पाई गई I गाडी 90 क्विंटल आटे की सप्लाई लेकर आई थी गाडी को वापिस भेज दिया है और फ्लोर मिल मालिक को आदेश दी हैं कि जब तक सप्लाई में मिलावट रहेगी तब तक सप्लाई बंद रहेगी I