THE NEWS WARRIOR
09 /04 /2022
37 लोगों की जान बचाने वाले चालक स्वर्गीय नंद किशोर की पत्नी को चार दिन में दी नौकरी
निगम ने चार दिनों में ही इस प्रक्रिया को पूरा कर पहनाया अमलीजामा
मनाली से शिमला जा रही परिवहन निगम की बस चार अप्रैल को पंडोह के समीप कैंची मोड़ पर पहाड़ से टकराई थी
स्वर्गीय नंद किशोर की पत्नी मंडलीय कार्यालय मंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवाएं देंगी
मंडी:-
जिला मंडी के पंडोह में हुए सड़क हादसे में मारे गए हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक 33 वर्षीय स्वर्गीय नंद किशोर की पत्नी चिंता देवी को निगम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी दी है। निगम ने चार दिनों में ही इस प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक स्वयं घर जाकर उनको यह नियुक्ति पत्र देंगे। मनाली से शिमला जा रही परिवहन निगम की बस चार अप्रैल को पंडोह के समीप कैंची मोड़ पर पहाड़ से टकराई थी। बस की ब्रेक न लगने पर चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बस को ब्यास नदी की तरफ जाने के बजाय दूसरी ओर मोड़ दिया।
नौकरी देने की मांग
हादसे में नंद किशोर की मौके पर मौत हुई, जबकि एक बच्चे ने शिमला में दम तोड़ा था। 37 लोग घायल हुए थे। नंद किशोर अपने परिवार में कमाने वाला अकेला था। उस पर मां, मानसिक रूप से बीमार भाई और पत्नी सहित दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी। हादसे के बाद उनके घर गए परिवहन निगम के अधिकारियों से स्वजन व समाजसेवियों ने उनकी पत्नी को नौकरी देने की मांग की थी।
चार दिन में ही पूरी पक्रिया को अमलीजामा पहनाया
निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए हादसे के चार दिन में ही पूरी पक्रिया को अमलीजामा पहना शुक्रवार को चिंता देवी के नाम का नियुक्ति पत्र तैयार करवा दिया। वह मंडलीय कार्यालय मंडी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में सेवाएं देंगी। मंडलीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि स्वर्गीय नंद किशोर की पत्नी को निगम में नौकरी दी गई है। स्वयं महाप्रबंधक उनके घर जाकर नियुक्ति पत्र देंगे।
यह भी पढ़े :-
अम्ब में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में चोरी, 20 से 22 लाख रुपये का नुकसान