उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे विभागीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के सम्बंध में की बैठक

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 20 Second

शिमला 19 मई:

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे विभागीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया।

 

उपायुक्त ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि शिमला शहर में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे प्रत्येक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या सौ से अधिक होने के कारण उनके टीकाकरण के लिए अतिरिक्त विशेष कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए जा रहे है ताकि अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वालों के साथ साथ अन्य लोगों को भी टीकाकरण की सुविधा सुनिश्चित की जा सके ।

उन्होंने बताया कि शिमला शहर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक, दवा विक्रेता तथा बैंक व वित्तीय सेवाऐं दे रहे कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विशेष टीकाकरण केन्द्र बनाए जा रहे है ताकि टीकाकरण के दौरान भीड़-भाड़ इक्टठी न हो ।

उन्होंने बताया कि शिमला शहर के अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में कर्मचारी भी अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ जाकर अपना टीकाकरण करवा सकते है ।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले के फ्यूल पम्प आॅपरेटर मंगलवार व शुक्रवार को अपने प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण करवा सकते है, वहीं पीडीएस डिपों होल्डर तथा लोकमित्र केन्द्र का स्टाफ बुधबार तथा शनिवार को अपने प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण करवा सकते है ।

उन्होंने बताया कि बाल देखभाल संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण कर सकते है । उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालकों को क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा, फ्यूल पंप आॅपरेटर एवं पीडीएस डिपो होल्डरों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक द्वारा, लोक मित्र केन्द्र के स्टाफ को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा, बाल देखभाल केन्द्र कर्मचारियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे ।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शिमला शहर के अन्तगर्त कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों की सूची जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को भेजने के निर्देश दिए ताकि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके ।
इस अवसर पर एलडीएम ए के सिंह, हिमाचल पथ परिवहन के मण्डलीय प्रबंधक दलजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक अमित शर्मा, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पूर्ण चन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी  बन्दना चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ मुनीष सूद, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

जिला रैड क्राॅस सोसाइटी ने दिए दो वाटर प्योरिफायर

Spread the loveजिला रैड क्राॅस सोसाइटी ने दिए दो वाटर प्युरिफायर   THE NEWS WARRIOR 19 मई 2021 हिमाचल प्रदेश राज्य रैड क्राॅस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डा0 साधना ठाकुर के आहवान पर आज जिला रैड क्राॅस सोसाइटी द्वारा आधुनिक आरओ तकनीक युक्त वाटर प्युरिफायर (गर्म व […]

You May Like