The news warrior
3 अक्तूबर 2023
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा थाने से एक चोरी का आरोपी मंगलवार सुबह फरार हो गया है । बताया जा रहा है कि आरोपी शौचालय की खिड़की तोड़कर भागने में कामयाब रहा । आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाना था लेकिन उससे पहले ही वह भाग निकला । पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है ।
लोगों ने पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले
जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोपी युवक को रविवार को अघलोर गांव के लोगों ने शक के आधार पर पकड़ा था। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान संदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर हुई। बीते कुछ दिनों से चोरों ने धमांदरी, कठोह और बल्ह सहित अन्य स्थानों पर घरों तथा मंदिर में चोरी होने की वारदात को अंजाम दिया। वहीं बीते गुरुवार 28 सितंबर को बल्ह में अज्ञात चोरों ने घर से 3.80 लाख के गहने तथा 20,000 नकदी चुरा ली। जिसकी शिकायत भी पुलिस को मिली थी ।
भारी मात्रा में गहने हुए बरामद
इस दौरान कठोह में चोरी की वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल तथा बल्ह में चोरी को अंजाम देने वाले युवक के कपड़ों के आधार युवक को लोगों ने पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास भारी मात्रा में गहने तथा अन्य सामान बरामद हुआ। एक वीडियो में आरोपी ने कबूल भी किया कि वह क्षेत्र में चार पांच स्थानों पर चोरी कर चुका है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया की आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।