शिक्षा निदेशालय के बाहर छात्रों की विभिन्न मांगों पर 1 अप्रैल को SFI का हल्ला बोल
THE NEWS WARRIOR
31.03.21 SHIMLA
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI) की राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर कल दोपहर यानी 1 अप्रैल 12: 30 बजे शिक्षा निदेशालय के बाहर छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन करने जा रही है I
राज्य सचिव अमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शन
1.शिक्षण संस्थानों में पीटीए फंड के नाम पर की जा रही लूट को बंद करने ,
2.शिक्षा में 18% जीएसटी लगाने का फैसला शीघ्र वापस लेने,
3.किताबों की कीमतों में की गई 25% की बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए,
4.निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी लूट पर रोक लगाने के लिए
5.एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति बहाल करने के लिए
6.आगामी परीक्षा में 50% पाठ्यक्रम के साथ ही आयोजित करने को लेकर किया जा रहा है.
यह प्रदर्शन राज्य अध्यक्ष रमन थारटा की अगुवाई में किया जाएगा .
यह भी पढ़ें