मोबाईल खोने पर चिंता न करें, बिना पुलिस 10 सेकेंड में ढूंढ सकेंगे, जानें तरीका

The News Warrior
2 0
Spread the love
Read Time:12 Minute, 8 Second

 

The news warrior

17 मई 2023

देश/विदेश : आपका मोबाइल चोरी हो गया है या फिर कहीं खो गया है अब घबराने की जरूरत नहीं है और न ही आपको पुलिस के चक्कर काटने पड़ेंगे । अब आप खुद ही सिर्फ 10 सेकेंड में पता लगा सकेंगे कि आपका मोबाइल चोरी होने या गुम होने के बाद कौन सी लोकेशन पर दोबारा एक्टिव हुआ है। यही नहीं अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो भी आप यह पता लगा सकते हैं कि यह मोबाईल चोरी किया हुआ तो नहीं है । यानि आपको फोन चोरी होने पर पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे ही अपने गुम हुए मोबाईल का पता लगा सकते हैं कि वह कौन सी जगह है । आपको यह जानने की उत्सुकता होगी कि यह कैसे संभव है आईए हम आपको बताते हैं ।

 

 

यह होगा इसका प्रोसेस

दरअसल, आपके गुम या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढने में सरकार आपकी मदद करने वाली है। केंद्र सरकार इसी सप्ताह से पूरे देश में मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम लागू करने वाली है। इस सिस्टम के जरिए आप आईफोन से लेकर एंड्रॉयड फोन को ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए आपको सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) दूरसंचार विभाग की वेबसाइट   https://www.ceir.gov.in पर जाना होगा।

 

इस वेबसाइट के जरिए आप अपने मोबाइल को सीधे ब्लॉक कर सकते हैं और फोन दोबारा मिल जाता है तो उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर पुलिस को भी बता सकते हैं कि आपका फोन कौन से शहर में एक्टिव दिख रहा है।

 

 

 

फोन को ट्रैक करने से पहले आपको जो प्रोसेस अपनाना है, उसमें करीब 24 घंटे का समय लगेगा। जब आपका ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो चोरी करने वाला आपका फोन यूज भी नहीं कर पाएगा। यदि वह उसमें गलती से भी सिम डाल देता है तो उसकी लोकेशन जरूर ट्रैक हो जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कहां पर यूज हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसी वेबसाइट के जरिए अब तक करीब ढाई लाख मोबाइल सरकार उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी है। वर्तमान में ये प्रोजेक्ट दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित पूर्वोत्तर में चल रहा है और, अब ये सक्सेस होने के बाद इसे पूरे देश में लॉन्च करने की तैयार की जा रही है।

 

 

मोबाईल चोरी होने के बाद सबसे पहले जाने क्या करना होगा

 

  • सबसे पहले आपको पुलिस को एक FIR देनी होगी और इसकी एक कॉपी अपने पास रखनी है
  • अपने मोबाइल ऑपरेटर जैसे- एयरटेल, जियो, वोडाफोन, BSNL आदि से खोए हुए नंबर के लिए एक डुप्लीकेट सिम कार्ड लेना होगा।
  • ये इसलिए जरूरी है क्योंकि आपको अपने IMEI नंबर को ब्लॉक करवाने के लिए, OTP भेजा जाएगा।
  • ट्राई के नियमानुसार जारी की गई नई सिम पर SMS सर्विस 24 घंटे में एक्टिव हो जाएगी।

 

 

 

     इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

 

  • आपको सबसे पहलेhttps://www.ceir.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • ये वेबसाइट इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं का ऑप्शन देती है। आप अपनी सुविधा अनुसार लैंग्वेज ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • जब आप लैंग्वेज को सिलेक्ट कर आगे बढेंगे तो ये ऑप्शन मिलेंगे– ब्लॉक स्टोलन या ब्लॉक मोबाइल यानी अपना चोरी या गुम हुआ फोन ब्लॉक करेंगे।
  • अनब्लॉक फाउंड मोबाइल यानी जो मोबाइल मिल गया है उसे अनब्लॉक करें।
  • चेक रिक्वेस्ट स्टेटस यानी जिसके लिए आपने रिक्वेस्ट भेजी है, उसका क्या स्टेटस या फिर किस प्रोसेस पर है।

 

 

इन ऑप्शन को जब आप चुनते हैं तो क्या होगा

  • आपको पहला ऑप्शन ‘ब्लॉक स्टोलन या ब्लॉक मोबाइल’ चुनना है, चुनते ही एक फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें चोरी या गुम हुए मोबाइल के नंबर, IMEI नंबर, ऑपरेटर का नाम, मोबाइल मॉडल आदि लिखना है।
  • जब मोबाइल खरीदा था उसका बिल आपको अटैच करना होगा, यदि आपका फोन दो सिम वाला है और दोनों सिम आप यूज कर रहे हैं, तो दोनों नंबर और दोनों IMEI नंबर शेयर करने होंगे।
  • मोबाइल खोने से संबंधित जानकारी, जैसे तारीख, शहर, जिला, पुलिस स्टेशन का नाम, कंप्लेंट नंबर और FIR की कॉपी अटैच करनी होगी।
  • इसके बाद अपना नाम, पता सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें और ई-मेल आईडी आदि जानकारी शेयर करनी होगी।
  • कैप्चा लिखने के बाद, मोबाइल नंबर लिखे, जिस पर OTP आएगा।
  • मेरी जानकारी सही है, गलत जानकारी देने पर मैं उत्तरदायी हूं…सिलेक्ट करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म सब्मिट होते ही आपको एक रिक्वेस्ट ID दी जाएगी। इस रिक्वेस्ट ID के जरिए आप अपनी कंप्लेंट की स्थिति देख सकते हैं, इसी रिक्वेस्ट ID से आपका फोन भी अनब्लॉक होगा।
  • जरूरी बात यह है कि किसी के द्वारा आपके फोन में जैसे ही सिम डाली जाएगी, तो इस रिक्वेस्ट ID के जरिए ही उसकी लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

 

 

रिक्वेस्ट ID से अपनी शिकायत की स्थिति और फोन की लोकेशन का ऐसे पता लगाएं

 

  • इसके लिए आपको इसी वेब साइट पर जाकर तीसरे ऑप्शन चैक रिक्वेस्ट स्टेटस (अनुरोध की स्थिति की जांच करें) पर क्लिक करना होगा।
  • शिकायत स्टेटस फॉर्म में शिकायत ID और मोबाइल नंबर भरें।
  • 6 अंकों का OTP नंबर भेजा जाएगा। प्राप्त OTP भर दें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
  • अब शिकायत का विवरण आपके पास उपलब्ध होगा।
  • जब आप अपनी शिकायत के जरिए जैसे ही रिक्वेस्ट ID जनरेट करते हैं और इसे चेक रिक्वेस्ट स्टेटस ऑप्शन में डालते हैं, तो अगली विंडो खुलेगी। इसके जरिए चोरी या गुम हुए मोबाइल में किसी के द्वारा कहीं भी जब सिम डाली जाती है, तो आप लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं।

 

 

वेरिफिकेशन के बाद होगा ब्लॉक या अनब्लॉक

इस वेबसाइट में सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है। मतलब कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन ब्लॉक न करवा दें इसके लिए पूरा सिस्टम ट्रैक किया जाता है। जब आप इस वेबसाइट के जरिए सिम ब्लॉक या अनब्लॉक की रिक्वेस्ट करेंगे तो पुलिस थाने से वैरिफिकेशन होगा।

साइट पर रिक्वेस्ट डालने के बाद संबंधित थाने को इन्फॉर्मेशन भेजी जाएगी। पुलिस अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर पता लगाएगी कि क्या शिकायत करने वाले का ही फोन गुम है। पुलिस से सारी अपडेट मिलने के बाद आपके फोन ब्लॉक और अनब्लॉक की रिक्वेस्ट आगे एक्सेस हो पाएगी।

 

 

यदि पुलिस फॉर्म सब्मिट कर दे तो आपको ये मैसेज मिलेगा

ये प्रोसेस संबंधित थाने से भी हो सकता है। लेकिन, इसका पता आपको कैसे चलेगा ये भी बताते हैं।

FIR दर्ज होने के बाद यदि पुलिस ब्लॉक की रिक्वेस्ट डाल देती है और आप दोबारा ब्लॉक के लिए रिक्वेस्ट डालते हैं तो आपको ये मैसेज मिलेगा…”Request already exist for IMEI *** and mobile number *** with FirNo = *** on *** by State police.”। इसका मतलब है कि आपकी रिक्वेस्ट को पहले से राजस्थान पुलिस ने साइट पर डाल दी है और वेबसाइट के सिस्टम में आपकी शिकायत पहले से दर्ज है।

 

 

फोन वापिस मिलने पर कैसे अनब्लॉक करें

 

  • यूजर को अपने फोन के IMEI को तभी अनब्लॉक की रिक्वेस्ट करनी है जब फोन मिल जाए और उस तक पहुंच जाए।
  • यदि पुलिस ढूंढ लेगी तो इसमें कोई परेशानी नहीं, लेकिन चोरी हुआ फोन आपको मिल गया हो तो इसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी।
  • इसके बाद आपको दूसरे ऑप्शन अनब्लॉक फाउंड मोबाइल यानी मिले हुए फोन को अनब्लॉक करना है।
  • जैसे ही आप इसे सिलेक्ट करेंगे, आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको ब्लॉक रिक्वेस्ट के दौरान मिले कंप्लेंट ID शेयर करनी होगी।
  • इसके साथ ही आपको मोबाइल नंबर और अनब्लॉक का कारण भी डालना होगा।
  • इसे सब्मिट करने के बाद कैप्चा आएगा और इसके बाद OTP।
  • OTP की जानकारी देने के बाद आपको फॉर्म सब्मिट करना होगा, और 24 घंटे में आपका फोन अनब्लॉक हो जाएगा। ये प्रोसेस आप पुलिस से करवाना चाहते हैं तो पुलिस थाने जाकर आपको इसकी जानकारी देनी होगी।

 

 

 

    चोरी के फोन का इस तरह से लगा पाएंगे पता

 

इस वेबसाइट के जरिए आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपका खरीदा हुआ सेकेंड हैंड फोन चोरी या क्लोनिंग का तो नहीं।

  • इस वेबसाइट के जरिए सेकेंड हैंड मोबाइल और IMEI नंबर क्लोनिंग की जानकारी भी मिल जाएगी।
  • वेबसाइट पर नो योर मोबाइल (KYM) सर्विस भी मिल रही है, इसके जरिए मोबाइल डिवाइस की वैलिडिटी भी चेक की जा सकती है।
  • मोबाइल बॉक्स और बिल पर IMEI नंबर लिखा होता है। आप चाहें तो *#06# डायल करके इसे अपने फोन में देख सकते हैं।
  • वेबसाइट पर यदि जानकारी भरते हैं, तो वह डिवाइस को ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से इस्तेमाल में दिखाता है तो ऐसे फोन खरीदने से बचें।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दोस्त की शादी में कर रहा था डांस, पलक झपकते ही हो गई मौत

Spread the love   The news warrior 17 मई 2023 सिरमौर : हिमाचल में शादियों का सीजन चल रहा है। लेकिन शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि पूरी शादी की खुशियां मातम में बदल गई । ऐसा ही ताजा मामला हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिला से आया है । शादी […]

You May Like