Read Time:1 Minute, 1 Second
The news warrior
3 सितंबर 2023
शिमला : हिमाचल सरकार ने मंगलवार को सात ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) के तबादला आदेश जारी कर दिए है । जारी आदेशों के अनुसार बीडीओ टुटू निशांत शर्मा को बीडीओ नादौन हमीरपुर लगाया गया है।
ओमपाल होंगे अंब के बीडीओ
इसके अतिरिक्त कुलवंत सिंह को BDO भोरंज हमीरपुर, अश्मिता ठाकुर को आगामी आदेशों तक राज्य मुख्यालय, BDO कुनिहार विवेक पॉल को भी स्टेट हेडक्वार्टर, BDO गगरेट हिमांशी को BDO हमीरपुर लगाया गया है। इसी तरह BDO धर्मशाला ओमपाल को BDO अंब ऊना और BDO अंब सुशील कुमार को भी आगामी आदेशों तक स्टेट हेडक्वार्टर में तैनात किया है।