चम्बा
हिमाचल में मंगलवार सुबह चम्बा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है . जहाँ शोकसभा में जा रही महिलाएं हादसे का शिकार हो गई .जिसमें 2 महिलाओ की मौके पर मौत हो गई और जबकि अन्य महिलाएं अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है .यह हादसा चम्बा में हुआ है .जहाँ यह महिलाएं भराड़ी के पास सरोग नाला में पिकअप से शोकसभा में जा रही थी .
सूत्रों के अनुसार पिकअप में में तकरीबन 2 दर्जन महिलाएं सवार थी .यह सभी महिलाएं पास के गाँव सरेया में शोकसभा के लिए जा रही थी . इसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गई . हादसे में 2 महिलाओ की मौके पर ही मौत हो गई .जबकि 20 से अधिक महिलाएं बुरी तरह से घायल है .हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगो द्वारा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी महिलाओ को अस्पताल पहुचाया गया .हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी चुवाड़ी बकलोह की टीम तुरत घटनास्थल पर पहुची हादसे की पुष्टि डीएसपी विशाल वर्मा द्वारा की गई उनसे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हादसे के कारणों का पता कर रही है .