परिवार में दुखद घटना घटी, फिर भी चुनाव में डटे रहे जेपी नड्डा, पीएम ने सबके सामने सराहा
The News Warrior
04/12/23
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुत से इन तीन राज्यों में सरकारें बनाई हैं. बीजेपी की इस बड़ी जीत का जश्न मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का विशेष रूप से आभार जताया ।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति रणनीति को अमल में लाए यह विजय उसका भी परिणाम है और चुनाव के दरम्यान उनके घर में दुखद घटना घटी,उसके वावजूद भी नड्डा जी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में दिन रात डेट रहे ।
आपको बता दें की बीते 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बुआ का देहांत हो गया था । वह कुल्लू में रहती थीं उनके अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी करने नड्डा तेलंगाना से प्रचार के बीच ही हिमाचल घर आना पड़ा था । अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी करने के बाद नड्डा जी अगले दिन चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुँच गए थे इसी बात का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीती रात सबके सामने किया ।