Read Time:1 Minute, 18 Second
the news warrior
8 फरवरी 2023
शिमला : हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने एक विशेष मौका दिया है। जो अभ्यर्थी पीएचडी में एडमिशन के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब डेट बढ़ा दी गई है। अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इससे पहले 7 फरवरी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम डेट रखी गई थी।
एम्स में पर्ची के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, क्यूआर कोड स्कैन कर बनेगी पर्ची ।
प्रवेश परीक्षा की डेट बाद में होगी जारी
डीन ऑफ स्टडीज प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि 25 विभागों में पीएचडी की 173 सीटों पर प्रवेश परीक्षा देने के लिए पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की डेट बाद में अलग से जारी की जाएगी । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवि की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।