0
0
Read Time:1 Minute, 14 Second
बिलासपुर पुलिस के इन जवानों ने पकड़ा किरतपुर का कुख्यात उद्घोषित अपराधी
THE NEWS WARRIOR
बिलासपुर 21 जून
बिलासपुर पुलिस की SIU की तीन सदसीय पुलिस कर्मचारियों की टीम ने किरतपुर बैहलक्षेत्र के कुख्यात उद्घोषित अपराधी सुखदेव सिंह उर्फ सोनु को पंजाब के साथ लगते बॉर्डर से आज सवेरे गिरफ्तार किया .
वर्ष 2010 में इस गैंग के सदस्यों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा था जिससे उस व्यक्ति के शरीर में फ्रेक्चर हो गए थे .
उसके बाद ये आरोपी सोनू फरार चल रहा था . ज्ञात रहे की SIU की इस टीम ने नशा माफियों की कमर तोड़ रखी है .
नशे के तस्करों को पकड़ने के साथ साथ अब SIU पुलिस की टीम उद्घोषित अपराधीयों को भी पकड़ेगी .
बिलासपुर पुलिस के जवान
कुख्यात उद्घोषित अपराधी सुखदेव सिंह उर्फ सोनु के साथ