घुमारवीं कॉलेज का छात्र यूएई की यूनिवर्सिटी में सोलर पर करेगा रिसर्च
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN
राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं से फिजिक्स विषय में एमएससी कर चुके नरेंद्र कुमार का चयन यूएई की यूनाइटेड अरब अमीरात यूनिवर्सिटी अल – इन -आबू धाबी में 1 वर्ष के लिए रिसर्च असिस्टेंट के रूप में हुआ है ।।
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के प्रिंसिपल डॉ रामकृष्ण ने बताया कि फिजिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर मिस अंजना ने नरेंद्र को 2019 में एमएससी प्रोजेक्ट में गाइड कर चुके हैं I उन्होंने बताया की एमएससी के दौरान भी आर्टिकल पब्लिश कर चुके हैं I
नरेंद्र ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं कॉलेज से एमएससी करने के बाद श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई छत्तीसगढ़ में बतौर रिसर्च असिस्टेंट काम करते हुए प्रतिष्ठित जर्नल से तीन रिसर्च आर्टिकल पब्लिश कर चुके हैं I अब 1 वर्ष के लिए यूएई की यूनिवर्सिटी में सोलर सेल पर रिसर्च करेंगे I
डिग्री कॉलेज घुमारवीं के प्रिंसिपल डॉ राम कृष्ण और फिजिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार और असिस्टेंट प्रोफेसर मिस अंजना कुमारी में बधाई दी है।।