कपाहडा पंचायत में जल रक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित इस तारीख को होगा इंटरव्यू
THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN -17 अप्रैल 2021
जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपाहडा में गांव चेली व चलारण ,धिवणा व चन्जयारा के अंतर्गत जल भंडारण टैंक को क्रमश -: चेली व चलारण,धिवणा व चन्जयारा से नीचे की प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने हेतु दो जल रक्षक के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं I इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्तावेजों सहित अपने अपने प्रार्थना पत्र चयन समिति के अध्यक्ष सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं कार्यालय में दिनांक 28 अप्रैल तक जमा करवा दें
चयन हेतु साक्षात्कार जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के कार्यालय में दिनांक 29 अप्रैल 2021 को सुबह 11:00 बजे से लिए जाएंगे I
शर्तें एवं नियम
*जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत द्वारा चयन समिति की सिफारिश के उपरांत पूर्णता स्थाई एवं अंशकालीन होगी I
*जल रक्षक जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा होगा उसे पंचायत के अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार काम करना होगा समझौता ज्ञापन (MOU) प्रधान ग्राम पंचायत एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के अनुसार होगा I
*जल रक्षक को पंचायत द्वारा कुल मासिक मानदेय रुपए 3300 दिया जाएगा यह राशि जल शक्ति विभाग उप मंडल घुमारवीं द्वारा पंचायत को समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी I
*जल रक्षक विभाग में नियमित नियुक्ति का पात्र नहीं होगा I
*प्राथियों द्वारा प्रार्थना पत्र सादे कागज पर अपना पूरा पता, पंचायत का नाम, वार्ड का नाम, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय, आईआरडीपी / बीपीएल संबंधी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र तथा मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी किया गया,
चरित्र प्रमाण पत्र चयन समिति के अध्यक्ष ,सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के कार्यालय में 26 अप्रैल 2021 शाम 3:00 बजे तक जमा करवाना अनिवार्य है I
*प्रार्थी ग्राम पंचायत कोठी का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है I
*प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा प्रार्थी को 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा I
*प्रार्थी कम से कम आठवीं पास होना चाहिए I
*प्रार्थी शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम होना चाहिए I
यह भी पढ़ें -:
कोठी पंचायत में जल रक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित इस तारीख जो होगा इंटरव्यू